श्रीनगर में क्षेत्र को चारो तरफ से घेर ग्रेनेड से हुआ आतंकी हमला, सुरक्षा बल के जवान घायल

जम्मू एवं कश्मीर में श्रीनगर के लाल बाजार क्षेत्र में गुरुवार को ग्रेनेड से हमला किया गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारो तरफ से घेर लिया. इस हमले में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया. जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने अभी विस्तृत जानकारी देने से इन्कार कर दिया है.

श्रीनगर के लाल चौक के पास रविवार को एक ग्रेनेड हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के दो कर्मी और दो नागरिक घायल हो गए थे. ग्रेनेड वहां तैनात सैनिकों पर फेंका गया था. पुलिस ने बुधवार को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में दो आतंकवादियों को मार गिराया.

ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन संगठनों के थे. पुलिस ने कहा कि पिछले दो महीनों में आतंकवादियों के कई मोड्यूल का भंडाफोड़ किया जा चुका है. सुरक्षा बलों ने जनवरी में 20 आतंकवादियों को मार गिराया.