आधी रात आकांक्षा पुरी के साथ नज़र आए मीका सिंह, वायरल हुई ये तस्वीर

मीका सिंह भी मदद के लिए आए लोगों को देखकर बेहद प्रभावित हुए और लोगों का दिल से शुक्रिया अदा किया। मीका ने कहा-‘वहां हमारी गाड़ी खराब हो गई लेकिन देखो कितने लोग आ गए हेल्प करने। कम से कम 200 लोग हैं हेल्प करने के लिए।’

इस दौरान बहुत तेज बारिश हो रही जिस वजह से उनकी गाड़ी बीच सड़क में खराब हो गई। जब वहां मौजूद लोगों को पता चला कि सिंगर मीका सिंह की कार बीच सड़कर पर खराब हो गई है तो इसके बाद सैकड़ों की संख्या में मदद के लिए वहां बारिश के बीच में पहुंच गए।

सिंगर मीका सिंह बाॅलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फेमस सिंगर्स में से एक हैं। उनकी तगड़ी फैन फाॅलिंग हैं जिसका उदाहरण 17 जुलाई की आधी रात को देखने मिला। दरअसल, मीका सिंह 17 जुलाई की रात एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ राहुल वैद्य और दिशा परमार की संगीत सेरेमनी से घर लौट रहे थे।