कुवैत में फंसे प्रवासी भारतीय मजदूरों को फ्लाइट्स बंद होने के कारण शरणार्थी कैंपों को बनाना पड़ा ठिकाना…

सुप्रीम न्यायालय में याचिका दायर कर कुवैत में फंसे प्रवासी भारतीय मजदूरों को लाने की गुहार लगाई गई है. याचिका में बोला गया है कि शरणार्थी कैंपों की दशा बेकार हैं,

लॉकडाउन के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद होने के चलते अब इन हजारों लोगों को शरणार्थी कैंपों में रखा गया है जहां बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं. याचिका कुवैत के शरणार्थी कैंपों में ही रह रहे चार लोगों ने दायर की है.

याचिकाकर्ताओं के एडवोकेट जोस अब्राहम ने बताया कि कुवैत इन सभी लोगों को अपने विमान से भेजने को तैयार है. हिंदुस्तान सरकार कुवैत के विमान को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति दे. याचिकाकर्ताओं का बोलना है कि उन्होंने विदेशमंत्री व कुवैती दूतावास को भी इसकी जानकारी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.