#MeToo: यौन शोषण के आरोपों के बाद सुहेल सेठ को हटाया

देशभर में जहां मी टू अभियान के जरिए कई सफेदपोश लोगों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. वहीं आने वाले दिनों में भी इस बयार पर रोक लगने के संभावना नजर नहीं आ रहे हैं. इसी अभियान के अतंर्गत सुहेल सेठ पर 6 स्त्रियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. जिसके बाद टाटा संस ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया है. सायरस मिस्त्री को टाटा से हटाए जाने के बाद मैनेजमेंट  ब्रांड रीबिल्डिंग में सेठ ने अहम किरदार निभाई थी.
Image result for #MeToo: यौन शोषण के आरोपों के बाद सुहेल सेठ को हटाया

मी टू के तहत उनपर लगे आरोपों के बाद से ही टाटा उनके मामले की जांच कर रहा था. सोमवार को टाटा संस के प्रवक्ता ने बताया कि सुहेल सेठ का संस्थान के साथ कॉन्ट्रैक्ट 30 नवंबर, 2018 को समाप्त हो रहा है. सुहेल पर मॉडल डायेंड्रा सोरस, फिल्म निर्माता नताशा राठौर  लेखिका इरा त्रिवेदी सहित 6 स्त्रियों ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.