स्मृति मंधाना ने अपने नाम किया ICC Womens Cricketer of The Year का अवॉर्ड, जाने पूरी खबर

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ICC Women’s Cricketer of The Year 2021 का खिताब अपने नाम किया है। बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने 2021 में शानदार प्रदर्शन खेल के तीनों प्रारूपों में किया।

इसी के दम पर उनको आईसीसी का ये अवॉर्ड मिला है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इन अवॉर्ड्स की घोषणा सोमवार 24 जनवरी को की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की तरफ से भी उनको बधाई मिली है।

मंधाना ने साल 2021 में 22 मैचों में 38.86 के दमदार औसत से कुल 855 रन बनाए। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही साल 2021 में अच्छा नहीं रहा, लेकिन मंधाना ने हमेशा टीम के लिए योगदान दिया। भारत ने अपनी सरजमीं पर सीमित ओवरों के 8 मैचों में से सिर्फ 2 ही मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीते थे। ओपनर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में 78 पन बनाए थे।