डोनाल्ड ट्रंप से पहले मेलानिया भारत में करेंगी ये काम, सरकार ने दी मंजूरी

US की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प इस हैप्पीनेस क्लास के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूल में विशेष मेहमान होंगी। इस क्लास के दौरान मेलानिया ट्रम्प जानने का प्रयास करेंगी .

 

कैसे सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच तनाव कम किया जाता है। गौरतलब है ‎कि US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत के दौरे पर अगले सप्ताह आने वाले हैं। उनके आगमन से पहले पूरी तैयारियां की जा रही है।

खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प 24 और 25 फरवरी को यहां आने वाले हैं। दो दिवसीय दौरे के दौरान वो 34 घंटों तक देश में रहेंगे।

US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प 25 फरवरी को दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी। इस दौरान वो यहां के स्कूलों में चलने वाली हैप्पीनेस क्लास का जायजा लेंगी।

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उनका वहां स्वागत करेंगे।