स्किन पर नेचुरल ग्लो बनाए रखने के लिए करे ये उपाय

कुछ स्किन केयर हैक्स ऐसे होते हैं, जो हर मौसम में आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो बनाए रखते हैं। आपको हमेशा इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। स्किन केयर रूटीन का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे आपकी स्किन रिपेयर होती रहती है और आपको एक्सट्रा मेकअप नहीं करना पड़ता।

सप्ताह में एक बार चेहरे पर स्क्रबिंग जरूर करें। वहीं, आपको क्लीनिंग, टोनिंग और मॉश्चचराइजिंग (सीटीएम) को भी अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए।

इसे आपकी स्किन पर कभी भी ओपन पोर्स की प्रॉब्लम नहीं होगी। आपको स्किन को क्लीन करने के लिए नेचुरल क्लींजर का माइल्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, टोनिंग के लिए आप एलोवेरा जेल या रोज से बने टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। मॉश्चचराइजिंग हमेशा अपनी स्किन टाइप के हिसाब से होना चाहिए।

चेहरे पर नेचुरल फेस मास्क लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। आपकी स्किन अगर ड्राई है, तो आपको ग्लिसरीन डालकर फेस मास्क लगाना चाहिए। वहीं, ऑयली स्किन वाले लोगों को टी ट्री ऑयल डालकर फेस मास्क लगाना चाहिए। इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो बना रहता है।