मायावती ने की ये बड़ी कार्रवाई, देख नेताओ में मचा हड़कंप 

बसपा (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने आगरा के पूर्व MLC सुनील चितौड़, पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन, पूर्व MLA कालीचरण सुमन, पूर्व MLA वीरू सुमन सहित तीन पूर्व जिला अध्यक्षों को पार्टी से बाहर कर दिया है. यह कार्रवाई अनुशासनहीनता की वजह से की गई है. इस कार्रवाई से बीएसपी में हड़कंप मच गई है.

आपको बता दें कि 9 नवबंर को मेरठ की महापौर सुनीता वर्मा  उनके पति  पूर्व MLA योगेश वर्मा को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया था. दरअसल, यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर की गई है.

बीएसपी अध्यक्ष मायावती की इस कठोर कार्रवाई के बाद आगरा के बीएसपी इकाई में हलचल मच गई है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार आनंद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व विधान परिषद मेम्बर सुनील कुमार चित्तौड़, पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन, उनके पुत्र पूर्व MLA स्वदेश कुमार ऊर्फ वीरू सुमन, पूर्व MLA कालीचरण सुमन, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतेंदु अरुण, मलखान सिंह व्यास, विक्रम सिंह को पार्टी से निष्कासित किया है.

बसपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आनंद की तरफ से जारी लेटर के मुताबिक ये सभी नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, किन्तु इन नेताओं की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया. पार्टी हित को देखते हुए आला कमान ने इन नेताओं पर कार्रवाई की है.