UP की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर मायावती ने दिया ये बड़ा बयान, कहा इन घटनाओं के…

उन्होंने सपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए लिखा “जबकि इन जघन्य घटनाओं से स्पष्ट तौर पर जनता को सपा व भाजपा सरकार की कार्यशैली में कोई खास अन्तर देखने को नहीं मिल रहा है.

 

कांग्रेस पार्टी के राज में तो यहां पीड़ितों की एफआईआर तक भी नहीं दर्ज की जाती थी। साथ ही उस दौरान मीडिया भी आज की तरह उतना सक्रिय नहीं था।

बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार की सुबह ट्वीट में लिखा “यूपी में सभी वर्गों-धर्मों व खासकर दलितों के साथ आए दिन द्वेष, उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या आदि की मानवता को शर्मसार करने वाली घटनायें साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अति-दयनीय है। इन घटनाओं के प्रति सरकारी लीपापोती से हालात में और बिगड़ रहा है। सरकार ध्यान दे।

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को आड़े हाथों लेते हुए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भाजपा के साथ ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही दयनीय है। ऊपर से इन घटनाओं के प्रति सरकारी लीपापोती से हालात और बिगड़ रहे हैं।