मायावती ने दिया चौंकाने वाला बयान , समाजवादी पार्टी को बताया…

पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व ख़ासकर दलित विरोधी सोच एवं कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पार्टियां चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज़्यादा बेहतर समझती हैं, जो सर्वविदित है। (Alliance)

अपने अगले ट्वीट में मायावती ने कहा कि इसीलिए होने वाले यूपी विधानसभा आमचुनाव अब ये पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन (Alliance) के सहारे ही लड़ेगी, ऐसा कहना व करना सपा की महालाचारी नहीं है तो और क्या है?

जानकारी के मुताबिक सपा ने छोटे सियासी पार्टियों के साथ गठबंधन (Alliance) करने का निर्णय लिया तो बसपा चीफ मायावती ने इस पर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सपा से ज्यादातर बड़ी पार्टियां ने किनारा कस लिया है, इस वजह से अखिलेश छोटे दल के साथ लड़ेंगे।

जैसे-जैसे राज्य में चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे वैसे नेताओं के तेवर नजर आने लगे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप सिलासिला शुरू हो गया है। (Alliance)