मायावती ने किया किसानों का समर्थन, कहा – जल्दबाजी में बनाए गए कृषि कानूनों से…

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कल 27 सितंबर को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ का समर्थन किया है। मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “केन्द्र द्वारा जल्दबाजी में बनाए गए तीन कृषि कानूनों से असहमत व दुःखी देश के किसान इनकी वापसी की माँग को लेकर लगभग 10 महीने से पूरे देश व खासकर दिल्ली के आसपास के राज्यों में तीव्र आन्दोलित हैं व कल ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है जिसके शान्तिपूर्ण आयोजन को बीएसपी का समर्थन।”

केंद्र सरकार को सलाह देते हुए मायावती ने अगले ट्वीट में कहा, “केन्द्र सरकार से पुनः अपील है कि किसान समाज के प्रति उचित सहानुभूति व संवेदनशीलता दिखाते हुए तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस ले तथा आगे उचित सलाह-मश्विरा व इनकी सहमति से नया कानून लाए ताकि इस समस्या का समाधान हो। किसान खुश व खुशहाल तो देश खुश व खुशहाल।”