अवैध खनन को लेकर फिर गरजे मातृसदन संस्थापक स्वामी शिवानंद,कहा-रात को…

मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद ने कहा कि हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद बिशनपुर में गंगा के घाट पर अवैध खनन कर उपखनिज निकाला जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र भेजकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

स्वामी शिवानंद ने आरोप लगाया कि 2011 में एक बहुत बड़े आपराधिक षडयंत्र के तहत स्वामी निगमानंद सरस्वती की हत्या कर दी गई थी। मातृसदन प्रत्येक वर्ष 13 जून को स्वामी निगमानंद की पुण्यतिथि मनाता है। इस वर्ष निगमानंद की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय गोष्ठी और सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें जल पुरुष राजेंद्र सिंह, अनिल गौतम, प्रो. मानसी बाल भार्गव, अनीता नौटियाल, संजय सिंह आदि मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर स्वामी शिवानंद ने बताया कि मातृसदन ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका देकर गंगा को राष्ट्रीय नदी वर्णित किया है, जो करोड़ों हिन्दुओं की आस्था की प्रतीक है। लेकिन प्रमुख सचिव ने शपथ पत्र देकर इस तथ्य का खंडन किया गया है। इसके जवाब में मातृसदन मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर जवाब की मांग करेगा।