नेपाल में हुआ भीषण सड़क हादसा, 23 लोगो की गयी जान

पुलिस का मानना है कि बस में सवार यात्रियों में से ज्यादातर लोग दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न जगहों से अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने कहा कि सुरखेत से नेपाली सेना का हेलीकॉप्टर राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है. मुगु काठमांडू से 650 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित रारा झील के लिए प्रसिद्ध है.

इस बीच, मुगु के मुख्य जिला अधिकारी रोम बहादुर के अनुसार सुरखेत से मुगु के जिला मुख्यालय गमगढ़ी की ओर जा रही एक बस छायानाथ रारा नगर पालिका में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने कहा, “दुर्घटना में घायल हुए कम से कम 16 लोगों को इलाज के लिए बचा लिया गया है. मृत और घायलों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि बचाव के प्रयास अभी जारी हैं.” बस में कुल 39 यात्री सवार थे.