मारुति सुजुकी की इन चुनिंदा कारों के मूल्य में हुई 5000 रुपये की कटौती, जानिये नया रेट

 कारों की मूल्य को कम करने (Maruti Price Cut) के दूसरे राउंड में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)  ने अपनी पसंदीदा हैचबैक कार बलेनो आरएस (Baleno RS) की मूल्य में बड़ी कटौती की है कंपनी की तरफ से जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के अनुसार बलेनो आरएस पहले के मुकाबले 1 लाख रुपये सस्ती हो गई है अब कार का दिल्ली में एक्सशोरूम प्राइज 7,88,913 रुपये है, पहले इसकी शुरुआती मूल्य 8.88 लाख रुपये थी

चुनिंदा कारों की मूल्य 5000 रुपये कम की
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की तरफ से 25 सितंबर को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने चुनिंदा कारों की मूल्य में 5000 रुपये तक की कटौती की थी अब कंपनी ने बलेनो आरएस के एक्स शोरूम प्राइज में 1 लाख रुपये तक की कटौती की है यह जानकारी कार निर्माता की तरफ से बीएसई को दी गई है इससे पहले मारुति ने अपनी एंट्री लेवल कार  सभी कारों के डीजल वेरिएंट में 5000 रुपये की कटौती की थी

20 फीसदी ज्यादा क्षमता देती है यह कार
मारुति बलेनो आरएस हाई परफॉर्मेंस हैचबैक कार है इसमें 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन है यह 20 फीसदी ज्यादा क्षमता देता है बलेनो आरएस का इंजन 101एचपी क्षमता  150 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स है बताया जा रहा है कि बलेनो तो हिंदुस्तान में बहुत ज्यादा पास रही लेकिन बलेनो आरएस की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही ऐसे में बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने मूल्य में कटौती का निर्णय किया है

इन कारों की मूल्य की थी कम
25 सितंबर को जिन कारों की मूल्य कम की गई थी, उनमें मारुति की बेस्ट सेलिंग कार ऑल्टो 800, ऑल्टो K10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल , टूर एस डीजल, विटारा ब्रिजा  एस-क्रॉस भी शामिल हैं नवरात्रि  दीपावली से पहले की गई दामों में यह कटौती से कंपनी को बिक्री बढ़ने की आसार है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें पिछले कुछ समय से ऑटो बाजार मांग में कमी से गुजर रहा है