भारत में लांच हुई Maruti Jimny , जानिए ये है खासियत

वहीं अब इसके लॉन्च और भारत में कार का कैसा मॉडल लॉन्च होगा, इसे लेकर कुछ अहम जानकारियां सामने आईं हैं. एक्सपो में कार को उसके इंटरनेशनल 3-डोर अवतार में देखा गया था.

लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति भारत में जिम्नी का ज्यादा प्रैक्टिकल 5-डोर वर्जन उतारेगी और इस कार को 2021 में लॉन्च करेगी.

जिम्नी एक ऑफ-रोडर कार है और इसी वजह से इसे लैडर फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है. इसके 3-डोर वर्जन की लंबाई 3645mm है. हालांकि 5-डोर वाली जिम्नी इससे थोड़ी लंबी, लेकिन फिर भी मारुति इसे सब-4 मीटर कैटगरी में ही रखेगा, जिसका मतलब है इसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी और ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसी होगी.

मारुति सुजुकी की इन दिनों सबसे चर्चित गाड़ी जिम्नी के लॉन्च को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मारुति ने 5 फरवरी से 12 फरवरी के बीच आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में इस कार को पेश भी किया था.