मिडिल क्लास फैमिली के लिए मारुती सुजुकी जल्द भारतीय मेर्केट में लांच करेगी ये कार

Maruti Suzuki ने पिछले साल ही अपनी S-Presso और XL6 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया, जिसके बाद ये दोनों ही गाड़ियां बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki पहला ऐसा ब्रांड है जिसने भारत में आक्रामक रूप से अपने BS6 वाहनों को लॉन्च किया।

हम बात कर रहे हैं Maruti Celerio की जिसे कंपनी ने 2014 में लॉन्च किया था और इसके बाद इसका X वेरिएंट भी उतारा। पहली जनरेशन Celerio की बिक्री अब उतनी अच्छी देखने को नहीं मिलती है, जितनी शुरुआती वर्षों में हमें देखने को मिलती थी। 6 साल से ज्यादा इसे भारतीय बाजार में हो चुके हैं और इसके अब काफी सारे अपडेट्स के अलावा नया जनरेशन भी चाहिए।

Maruti अपनी Celerio को नई जनरेशन के साथ इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है और अंतर्राष्ट्रीय मॉडल में इसका कोडनेम YNC है। यह इंजन 67 bhp की पावर और 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आएगा।