ममता बनर्जी ने ओवैसी को दी ये सलाह, कहा झांसे में ना आएं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री  तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए अल्‍पसंख्‍यकों को उनसे सतर्क रहने की हिदायत दी है

दरअसल पश्चिम बंगाल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अपनी जड़ें जमाने की प्रयास कर रही है इसी को लेकर ममता बनर्जी ने सोमवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से बोला कि एक सियासी पार्टी है

ममता ने आगे बोला कि ‘जिस तरह हिंदुओं में कुछ कट्टरवादी हैं, उसी तरह ये लोग अल्‍पसंख्‍यकों में कट्टरवादी हैं ये लोग बीजेपी से पैसा लेते हैं ये यहां नहीं रहते ये हैदराबाद में रहते हैं वे यहां आएंगे  कहेंगे कि मैं आपको सुरक्षा दूंगा मेरी अल्‍पसंख्‍यक बंधुओं से अपील है कि कृपया उनके जाल में न फंसें ‘ उल्लेखनीय है कि हाल ही में AIMIM के पोस्टर अब पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भी देखे गए हैं, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी की एक बड़ी सी तस्वीर दिखाई दे रही है इन पोस्टरों के नीचे लिखा है -‘इंतज़ार अब ख़त्म, मिशन पश्चिम बंगाल ‘

इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि अब ओवैसी की पार्टी बंगाल की धरती पर अपने पैर रखने जा रही है इसके साथ ही AIMIM अब बंगाल में अपनी पार्टी से जुड़ने के लिए सदस्यों को जोड़ने का कोशिश करेगी  इसी बात के भय से अब लगता है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपने नेता, कार्यकर्ताओं को चौकन्ना कर रही हैं