ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा जब तक मैं जिन्दा हूँ, बंगाल में…नहीं होगा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बोला कि जब तक वह जीवित हैं, तब तक बंगाल में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) लागू नहीं होगा  न ही यहां कोई हिरासत केन्द्र होगा

 

तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) सुप्रीमो  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में एक प्रोग्राम में बोला है कि कोई भी देशवासियों से नागरिकता जैसे उनके अधिकार नहीं छीन सकता

ममता बनर्जी ने नागरिकता कानून के विरूद्ध देशभर में चल रहे विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए बोला कि यह कैसे होने कि सम्भावना है कि वे 18 साल की आयु में सरकार चुनने के लिए मतदान तो करें, किन्तु उन्हें विरोध करने का अधिकार न दिया जाए ममता ने बोला कि, ‘छात्र काले कानून का विरोध क्यों नहीं कर सकते? नरेन्द्र मोदी सरकार प्रदर्शकारी विद्यार्थियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है  उन्हें यूनिवर्सिटीज से निष्कासित कर रही है ’

नागरिकता कानून के विरूद्ध कोलकाता में 11 दिन में पांच रैलियां करने वाली बनर्जी ने बोला कि, ‘जब तक मैं जिन्दा हूं तब तक बंगाल में CAA लागू नहीं होगा कोई भी देश या प्रदेश छोड़कर नहीं जाएगा बंगाल में कोई हिरासत केंद्र नहीं बनेगा ’ प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) पर हमला बोलते हुए उन्होंने पूछा कि लोगों को एक बार फिर अपनी नागरिकता साबित करने की जरूरत क्यों है?