चेहरे को सुंदर बनाने के लिए करे ये आसान सा काम , फिर देखे कमाल

होंठ भले ही चेहरे की छोटी सी चीज हो। जिस पर लिपस्टिक लगाने से आपकी सभी समस्या छुप जाती है लेकिन मॉइश्चराइजर नहीं करने पर वह बेजान होने लगते हैं। फट जाते हैं। फिर कोई सा भी मौसम क्यों न हो। सूखने लगते हैं। इतना ही नहीं चमड़ी भी निकलने लगती है।

बार-बार चेहरे को नहीं धोएं। ताजगी के लिए कई बार हम अपने चेहरे को धोते रहते हैं। लेकिन इससे आपके चेहरे का नेचरल ऑयल खत्म होने लगता है और स्किन ड्राय होने लगती है। आप दिन में एक या दो बार वाइप्स जरूर यूज कर सकते हैं।

दिनभर ऑफिस से थक कर घर आने के बाद खाकर सोने का मन करता है। सुबह उठते ही ऑफिस जाने की जल्दी होती है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी चेहरे देखभाल करना भूल जाते हैं या थककर सो जाते हैं। लेकिन कुछ ब्यूटी हैक्स है जिन्हें आप फॉलो कर अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं।