बनाएं टेस्टी पनीर चीज टोस्ट, जाने पूरी रेसिपी

ढ़ती उम्र में बच्चों को बार-बार भूख लगती है। ऐसे में बच्चे हर बार कुछ नया खाने की डिमांड करते हैं। वहीं मम्मी भी बच्चों की फर्माइशों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

अगर बच्चों को बेटाइम भूख लग रही हैं तो आप उनके लिए टेस्टी पनीर चीज टोस्ट तैयार कर सकते हैं। ये फटाफट तैयार हो जाते हैं और स्वाद में भी लाजवाब लगते हैं। वहीं पनीर और चीज दोनों ही बच्चों की फेवरिट होती है तो वह भी इस डिश को बड़े चाव से खाते हैं। यहां सीखिए इसे बनाने का तरीका-

कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को छोटे-छोटे क्यूब में काट लें। इसी के साथ प्याज को भी बारीक काट लें। अब एक कटोरे में प्याज और पनीर को मिक्स करें। फिर इसमें शेजवान सॉस और मेयोनीज मिक्स करें। इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर, चिली फ्लैक्स, ऑरिगेनो और चीज डालें औक फिर मिलाएं। अब ब्रेड लें और उस पर इस पेस्ट को अच्छे से स्प्रेड करें। कद्दूकस की हुई चीज डालें। तवे पर बटर लगाएं और ब्रेड स्लाइ, को रखें। ढक कर 1 से 2 मिनट के लिए पकाएं। पनीर चीज टोस्ट तैयार है।

पनीर चीज टोस्ट बनाने के लिए आपको चाहिए

पनीर
प्याज
शेजवान सॉस
मेयोनीज
नमक
काली मिर्च पाउडर
चिली फ्लैक्स
ऑरिगेनो
चीज
बटर
ब्रेड स्लाइस