Mahindra Scorpio को खरीदने पीआर मिल रहा ये बड़ा ऑफर , जानकर चौक जाएंगे आप

Mahindra XUV500 – Cars24 वेबसाइट पर लिस्टेड XUV500 2015 का मॉडल है और इसकी कीमत केवल 8,39,799 रुपये है. वहीं ये एसयूवी कुल 1,47,798 km चली है.

अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके सेकंड ओनर होंगे. इसके साथ ही इस एसयूवी में डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा और इसका इंश्योरेंस 8/8/2021 तक वैलिड है.

Mahindra TUV300 – Cars24 वेबसाइट पर लिस्टेड TUV300 2015 का मॉडल है और इसकी कीमत केवल 5,44,799 रुपये है. वहीं ये एसयूवी कुल 26,118 km चली है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके थर्ड ओनर होंगे. इसके साथ ही इस एसयूवी में डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा और इसका इंश्योरेंस एक्सपायर्ड हो चुका है.

Mahindra Scorpio – Cars24 वेबसाइट पर लिस्टेड Scorpio 2015 का मॉडल है और इसकी कीमत केवल 6,28,099 रुपये है. वहीं ये एसयूवी कुल 1,26,786 km चली है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके सेकंड ओनर होंगे. इसके साथ ही इस एसयूवी में डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा और इसका इंश्योरेंस 2022 तक वैलिड है.

अगर आपको Mahindra की Scorpio, XUV500 और TUV300 जैसी एसयूवी कार आधी कीमत पर मिले. तो आप इन्हें खरीदने में संकोच नहीं करेंगे. लेकिन जब आपको पता चले कि, ये सभी एसयूवी सेकंड हैंड है।

तो आप शायद सोचे कि, इन एसयूवी की कंडीशन कैसी होगी. लेकिन हम आपको बता दें Cars24 वेबसाइट पर बिकने वाली सभी एसयूवी और टू-व्हीलर सर्टिफाइड होते है और Cars24 की ओर से इन एसयूवी पर 1 साल की वारंटी के साथ 7 दिन का फ्री ट्रायल भी मिलेगा. ऐसे में आप 7 दिन में इन एसयूवी को अच्छी तरह से परख सकते है. जिसके बाद अगर ये एसयूवी पसंद आती है तो उसे खरीद सकते हैं.