ATM से कैश निकालने के लिए करना होगा ये काम नहीं तो…. , रात 8 बजे से प्रातः काल 8 बजे तक नियम लागू

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( भारतीय स्टेट बैंक ) में एक जनवरी 2020 से ATM से कैश निकालने के नियम बदल गए हैं रात 8 बजे से प्रातः काल 8 बजे तक पैसे निकालने के लिए ओटीपी (OTP) जरूरी होगा भारतीय स्टेट बैंक ने कार्ड क्लोनिंग  कार्ड स्वैप कर बढ़ती धोखाधड़ी रोकने के लिए कैश निकालने पर ओटीपी व्यवस्था प्रारम्भ की है

रात 8 बजे से प्रातः काल 8 बजे तक नियम लागू
रात 8 बजे से प्रातः काल 8 बजे तक 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसके बाद ही कैश निकाला जा सकेगा यह ओटीपी केवल एक ही ट्रांजेक्शन के लिए कार्य करेगा, यानी यह यूनीक कोड होगा दूसरे ट्रांजेक्‍शन के लिए अलग कोड इस्‍तेमाल करना पड़ेगा

दूसरे बैंक से निकासी पर लागू नहीं
बता दें कि नयी प्रणाली से कैश निकालने की मौजूदा प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा यह सिस्‍टम केवल एसबीआई के एटीएम पर लागू है, किसी  बैंक के एटीएम पर यह प्रणाली कार्य नहीं करेगी कैसे कार्य करेगा ये सिस्टम

>> भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को ATM से निकासी के वक्त अपना मोबाइल साथ रखना होगा

>> ट्रांजैक्शन के दौरान खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर बैंक की ओर से एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा

>> एटीएम में पासवर्ड के साथ यह ओटीपी नंबर भी एंटर करना होगा

>> यह प्रक्रिया किसी  बैंक के ATM पर कार्य नहीं करेगी क्योंकि वैसे नेशनल फाइनेंशियल स्विच (NFS) में इसे तैयार नहीं किया गया है