लखनऊ-दिल्ली रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू, यात्री जान ले पूरी बात

लखनऊ-दिल्ली रूट पर रविवार सुबह से ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया। कानपुर-टूंडला रेलखंड के अंबियापुर-रूरा स्टेशनों के बीच पटरी से उतरी मालगाड़ी का असर दो दिनों तक रहा।

लिहाजा 48 घंटे बाद लखनऊ से चलने वाली और लखनऊ होकर गुजरने वाली ट्रेनें पटरी पर लौट सकी। रविवार सुबह अपने तय समय से गोमती एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।रेलवे प्रशासन ने बताया कि उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की करीब 17 ट्रेनें अपने पुराने रूट पर बहाल कर दी गई है। इन दौरान रद्द ट्रेनों भी बहाल कर दी गई है।

आपको बता दें कि नई-दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर शुक्रवार तड़के एक मालगाड़ी के 14 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इससे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया था। अप और डाउन दोनों ट्रैक बाधित हो गए।

हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद कर दी गई थीं। 71 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया।अप-डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद होने से लखनऊ से दिल्ली वाया कानपुर जाने वाली तेजस एक्सप्रेस, दिल्ली जाने वाली सभी राजधानी, गोमती एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, वंदेभारत एक्सप्रेस सहित अप-डाउन ट्रेनों को गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ तो कुछ को कानपुर, झांसी होते हुए दिल्ली पास कराने के आदेश दिए गए।