लॉंच हुई Hyundai i20 N Line, जाने कीमत और फीचर

हुंडई आई-20 एन लाइन को बेहद आकर्षक और स्पोर्टी लुक दिया गया है. इस कार को तीन ट्रिम्स N6 (iMT), N8 (iMT) और N8 (DCT) में उपलब्ध कराया गया है. ग्राहक हुंडई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या सीधे डीलरशिप पर पहुंचकर 25,000 रुपये की टोकन राशि जमा कर कार बुक करा सकते हैं.

कंपनी के मुताबिक, आने वाले समय में कई एन-लाइन मॉडल भारत में लॉन्‍च किए जाएंगे. आई-20 एन-लाइन को स्टैंडर्ड आई-20 से अलग रखा गया है. हुंडई को उम्मीद है कि उसकी नई कार स्पोर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस की चाहत रखने वाले युवाओं को आकर्षित करने में सफल रहेगी.

दक्षिण कोरियाई कान निर्माता हुंडई ने भारत में आई20 का नया वैरिएंट लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी की नई हुंडई आई-20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line) कार की शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये रखी गई है.

इसके टॉप-लाइन मॉडल की एक्‍स-शोरूम कीमत 11.75 लाख रुपये है. कंपनी ने अगस्‍त 2021 के आखिरी सप्‍ताह में इस कार की बुकिंग शुरू कर दी थी.

कोई भी ग्राहक 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग करा सकता है. स्पोर्टी दिखने वाली हैचबैक में नया अलॉय डिजाइन और ‘N’ लोगो के साथ R16 डायमंड कट अलॉय व्हील उपलब्‍ध कराए गए हैं.