भारत के इस शक्तिशाली हथियार को देख डरा चीन, करने लगा ये काम

अग्नि-5 मिसाइल ड्रैगन भारत के अग्नि-5 मिसाइल से सबसे ज्यादा डरता हैं। क्यों की इस मिसाइल की तोड़ चीन के पास नहीं हैं। इस मिसाइल से चीन के किसी भी शहर को बर्बाद किया जा सकता हैं। इस मिसाइल की रेंज में पूरा चीन आता हैं।

राफेल फाइटर जेट भारत का राफेल फाइटर जेट चीन के लिए किसी आफत से कम नहीं हैं। इस फाइटर जेट को रडार से पकड़ना मुश्किल हैं। इसकी स्पीड और इसमें लगा मिसाइल चीन को तबाह कर सकता हैं। यही कारण है की चीन इस फाइटर जेट से डरता हैं।

ब्रह्मोस मिसाइल चीन को सबसे ज्यादा डर  भारत के बह्मोस मिसाइल से लगता हैं। इस मल्टी मिशन मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर है और इसकी गति 208 मैक यानी ध्वनि की क्षमता से 3 गुना तेज है। यह जमीन, समुद्र और आकाश से समुद्र और जमीन पर स्थित टारगेट पर मार कर सकती है। इसे सुखोई फाइटर जेट में भी लगाया गया हैं।