अमेरिका की इस हरकत को देख, ईरान ने उठाया…

ये एरिया बलाड एयर बेस के पास हैं जहां अमेरिकी सेनाओं की उपस्थिति है। सूत्रों के अनुसार, ये रॉकेट कहां से आकर गिरा, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है।

किसी के हताहत होने की कोई समाचार नहीं मिली है। दुजैल, उत्तरी बगदाद से 50 किमीदूर है। बलाड बेस, उत्तरी बगदाद से 80 किमी दूर है।

ईरान व अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार रात को इराक के अमेरिकी सैन्य बेस के पास फिर रॉकेट से हमला किया गया। इराक के उत्तरी सलाहुद्दीन प्रांत के दुजैल जिले के फादलान क्षेत्र में ये रॉकेट गिरा।

दरअसल ईरान के जनरल कमांडर कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) के अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद अमेरिका (US) व ईरान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं व दोनों मुल्कों के बीच युद्ध जैसे दशा बने हुए हैं।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए बोला है कि हम अमेरिका के दुश्मनों को कभी भी माफ नहीं करेंगे। अमेरिकी लोगों की रक्षा के लिए हम नहीं हिचकेंगे। कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को हराने के लिए अथक कार्य करते रहेंगे।