लॉकडाउन 3 को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्री ट्रेनों को लेकर किया ये बड़ा एलान…

भारतीय रेलवे ने यात्री ट्रेनों का संचालन 17 मई तक बन्द करने का फैसला किया है। ये कदम लॉकडाउन को देखते हुए उठाया गया है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि 17 मई तक के लिए सभी पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा को रद्द कर दिया गया है।

अगले आदेश तक ई-टिकट समेत ट्रेनों के टिकटों का कोई अग्रिम आरक्षण नहीं है, हालांकि, ऑनलाइन रद्द करने की सुविधा कार्यशील बनी हुई है। बुकिंग के सभी टिकट काउंटर अगले आदेश तक सस्पेंड रहेंगे। देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरी वस्तुओं को पहुंचाने के लिए पार्सल ट्रेनें और गुड्स ट्रेनें पहले की ही तरह लॉक डाउन के दौरान भी संचालित होती रहेंगी।