शाहीन बाग को लेकर केजरीवाल का बड़ा खुलासा, कहा मैं खुद ये सब…

उनके पास सिर्फ एक ही मुद्दा है. मैं बोलता हूं कि स्कूल बनवाएंगे तो वे बोलते हैं शाहीन बाग, मैं बोलता हूं कि अस्पताल बनवाएंगे तो वे बोलते हैं शाहीन बाग.

मैं कहता हूं बच्चों के लिए पढ़ाई का इंतजाम करेंगे तो वह कहते हैं शाहीन बाग. वे जनता का दिल्ली के मुद्दों से ध्यान भटका कर बस शाहीन बाग-शाहीन बाग करते रहते हैं.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हर जगह बीजेपी के भाषण में इसी तरह की बातें होती हैं कि बटन यहां दबाना और करंट वहां आएंगा. अगर शाहीन बाग का रास्ता खुल जाए तो करंट बीजेपी में आएगा.

उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैं इस मुद्दे (शाहीन बाग) के पीछे कैसे हो सकता हूं. मैं खुद को हराने के लिये वहां सब कुछ कराऊंगा क्या? मैं तो बस देश के लिये खड़ा हूं.’

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने न्यूज18 के एक खास प्रोग्राम AGENDA DELHI में शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के मु्द्दे पर कहा कि इससे केवल बीजेपी (BJP) को ही फायदा हो रहा है. वह चाहती ही नहीं है कि यह मुद्दा खत्म हो. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी बस शाहीन बाग की ही बात करती है.