कोरोना को रोकने के लिए इस राज्य में लगा लॉकडाउन, सुबह 4 घंटे की मिलेगी छूट

राज्य में लॉकडाउन के दौरान सभी केंद्रीय कार्यालय कर्मचारियों की 33 फीसदी संख्या के साथ खुले रहेंगे। वहीं मंत्रिमंडल ने covid-19 रोधी टीका खरीदने के लिए वैश्विक कंपनियों को भी आमंत्रित करने का फैसला किया है।

बता दें कि तेलंगाना में 506988 कोरोना संक्रमित हैं। वहीं 444049 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 2803 लोगों की मौत हो चुकी है। 60136 लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

तेलंगाना सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में 12 मई से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। सुबह 10 बजे से अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। विज्ञप्ति के अनुसार, ”हालांकि सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक सभी दैनिक गतिविधियों में छूट रहेगी।

लॉकडाउन के दौरान राज्य की सीमाओं पर वाहनो को विनियमित किया जाएगा। इस दौरान वस्तुओं की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।