लॉकडाउन ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर डाला बड़ा प्रभाव, यहाँ देखे आज का रेट

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से सब ठप है। लॉकडाउन के चलते केवल जरूरी काम के लिए ही लोग बाहर निकल रहे हैं। सड़कों पर वाहनों की आवाजही काफी कम हो गई है।

मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने पेट्रोलियम मंत्रालय को पत्र लिखकर सरकार से ब्याज में रियायत और रोलिंग क्रेडिट को 15 दिन की जगह 90 दिन करने की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की बिक्री नहीं होने की वजह से उनका कारोबार चौपट हो गया है।

जिसकी वजह से तेल की मांग में बड़ी गिरावट आई है। मार्च महीने में पेट्रोल की मांग में तकरीबन 20 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि आज 20 अप्रैल से कुछ ढील दी गई है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।