लॉकडाउन 4: यहाँ शुरू होगी मेट्रो सेवा रेल कॉरपोरेशन ने तेज़ की तैयारियां, इन नियमो का करना होगा पालन

लॉकडाउन 4.0 में दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है. इसके लिए NMRC यानी कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तैयारियां तेज कर दी है. मेट्रो के अंदर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

ट्रेन पकड़ने की होड़ में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन ना हो इसके लिए प्लेटफार्म पर मार्किंग की गई है. ताकि लोग एक दूसरे से दो गज दूरी का ध्यान रखें. प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह दो गज की दूरी पर स्टीकर लगाए गए हैं. इन स्टीकर्स में पर लिखा है… सोशल डिस्टेंसिग, कृपया यहीं खड़े हों.

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तैयारियों को देखकर तो यही लगता है कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद लॉकडाउन के चौथे फेस में नोएडा की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो एक बार फिर पटरियों पर दौड़ती नजर आ सकती है.