लॉंच हुई नई इलेक्ट्रिक कार EV6, जनिए कीमत से लेकर फीचर

Kia की All-electric EV6 सेडान कार में 5.2 सेकेंड में जीरो से 60 मील (करीब 97 किलोमीटर) प्रति घंटे की स्पीड मिलने का दावा किया गया है. यही नहीं इस कार को महज 18 मिनट चार्ज कर के 338 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. कंपनी इसकी बैटरी पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Kia की All-electric EV6 की टक्ककर भारत में MG Hector से होगी. यह कार एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. इसका इंटीरियर और डिजाइन बहुत शानदार है. इस 5 सीटर कार में 1956 CC का इंजन दिया गया है. इस कार की कीमत 12-18 लाख रुपये है.

Kia ने All-electric EV6 को दो तरह के बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें एक स्टैंडर्ड 58 किलोवाट हावर (kWh) बैटरी पैक और एक लॉन्ग रेंज 77.4-KWh One बैटरी पैक शामिल है.

इसमें 58-kWh और 77.4-kWh मॉडल में एक बार चार्ज करने पर 370 किलोमीटर और 475 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. EV6 में दूसरे इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में ज्यादा स्पेस, फीचर्स और बेहतरीन इंटीरियर दिया गया है.

Hyundai के बाद साउथ कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने घरेलू बाजार में अपनी नई सेडान कार All-electric EV6 को लॉन्‍च कर दिया है.

इसे साल के आखिर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी. कंपनी के मुताबिक किआ को घरेलू बाजार में ईवी6 के लिए 30,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर और यूरोप और यूएस में कुल 8,800 प्री-ऑर्डर मिले हैं. इसकी कीमत भारत के हिसाब से करीब 30 से 36 लाख रुपये तय की गई है.