गौतमबुद्धनगर में जारी हुई कंटेंटमेंट जोन की सूची, ग्रीन और ऑरेंज जोन के ताले खुले व रेड ज़ोन…

उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में रविवार देर रात कंटेंटमेंट जोन की सूची जारी की गई, जिसमें 34 क्षेत्रो के नाम शामिल किए गए हैं।ग्रीन जोन वाले जिलों में फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों और अन्य सतर्कताओं के साथ लगभग सभी गतिविधियों की छूट दे दी गई है.

ऑरेंज जोन में भी छूट का दायरा बढ़ा दिया गया है. वहीं रेड जोन में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करना होगा. ऐसे इलाकों में केवल आवश्यक गतिविधियों की ही अनुमति रहेगी. राज्य सरकारें परिस्थिति के अनुसार छूट में बदलाव कर सकती हैं.

रेड जोन को छोड़कर बाक दो जोन में ओपीडी और मेडिकल क्लीनिक खोलने की अनुमति है. वस्तुओं की एक से दूसरे राज्य में आवाजाही पर कोई राज्य रोक नहीं लगाएगा. रेड जोन में रहेगी यह व्यवस्था रेड जोन में रिक्शा, ऑटो, टैक्सी आदि पर रोक कायम रहेगी. रेड जोन में ई-कॉमर्स कंपनियां भी केवल आवश्यक वस्तुओं की ही आपूर्तिं करेंगी.