भारत में आज लांच होने जा रहा डुअल स्क्रीन वाला LG Wing , जानिए कीमत और फीचर

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Q OS पर चलता है. इसमें 6.8-इंच फुल-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल) P-OLED फुलविजन प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, सेकेंडरी डिस्प्ले 3.9-इंच का है और ये फुल-HD+ (1,080×1,240 पिक्सल) G-OLED पैनल है.

 

LG इंडिया द्वारा LG Wing की लॉन्चिंग को सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए पिछले कुछ समय से टीज किया जा रहा था. उम्मीद है कि कीमत साउथ कोरियन मार्केट में रखी कीमत के आसपास ही होगी.

यहां LG Wing की कीमत बेस 128GB वेरिएंट के लिए KRW 1,098,900 (लगभग 71,400 रुपये) रखी गई है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन- ऑरोरा ग्रे और इल्यूजन स्काई में उतारा गया है. लॉन्च इवेंट की शुरुआत 11.30AM से होगी और आप यहां से देख पाएंगे.

LG Wing को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. इसे 11.30am को एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. LG Wing दो डिस्प्ले वाला फोन है. इसमें से एक swivel स्क्रीन है जो 90 डिग्री में क्लॉकवाइज रोटेट होता है.

इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग पहले ही की जा चुकी है. LG Wing को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. इसे 11.30am को एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. LG Wing दो डिस्प्ले वाला फोन है.