दांतों को चमकाने के लिए लगाए ये, 24 मिनट में मिलेगा फायदा

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ऐसे उत्पादों से बचना चाहिए क्योंकि कई बार इनमें ब्लीच पाउडर भी मिलाया जाता है. ब्लीच पाउडर दांतों को चमकाता जरूर है, लेकिन इसकी अधिक मात्रा दांतों की नैसर्गिक सुंदरता को तो खत्म कर देती है. साथ ही दांतों को नुकसान भी पहुंचाती है. ब्लीच से दांतों को क्या नुकसान हो सकते हैं इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं…

 

जुड़े डॉ. रजी अहसान ने बताया कि ब्लीच के इस्तेमाल से दांत के दाग धब्बे और पीलेपन को दूर किया जा सकता है, लेकिन इसके अधिक इस्तेमाल से दांत कमजोर और सेन्सिटिव हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी डॉक्टर से भी दांत की सफाई करवाई जा सकती है.

इंसान जैसे अपने चेहरे (Glowing Face) को चमकता हुआ देखना चाहता है वैसे ही चाहता है कि उसके दांत (Teeth) भी मोतियों की तरह चमकें. मुस्काराने पर उसके दांतों को देखकर सामने वाला उनकी तारीख करे.

ऐसे में दांतों को चमकाने के लिए लोग तरह-तरह के टूथपेस्ट (Toothpaste) और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. टूथपेस्ट (Toothpaste) से दांत साफ तो हो जाते हैं, लेकिन इनमें रसायन होने के कारण यह दांतों को नुकसान भी होता है.