फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ की रिलीज को हुए पांच साल पूरे, देखने को मिले ये अनदेखे पोस्टर्स

नुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट ‘ की रिलीज के पांच साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके अनुराग ने फिल्म के अनदेखें कैरेक्टर पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया. अनुराग ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया था.

उन्होंने इस स्पेशल दिन पर दो अलग-अलग पोस्ट शेयर की. फिल्म के इन पोस्टर रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा दिखाई दे रहे हैंअनुराग कश्यप ने एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘आज के दिन- पांच साल पहले…’ इसके साथ ही उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी लिखा था. इन पोस्टर्स की खास बात यह है कि इससे पहले इन्हें किसी ने भी नहीं देखा था.

वहीं, दूसरी पोस्ट में उन्होंने अपने आर्टिस्ट कोक्रेडिट दिया और लिखा,’चार और… जो कभी बाहर नहीं आए.’ हालांकि दोनों कलाकारों की एक्टिंग काफी सराहना की गई. फिल्म के नाम को लेकर विवाद भी हुआ था, जिसे बाद में बदला गया.