होठो को सुन्दर बनाने के लिए करे ये उपाय

कटे-फटे होठ खासतौर पर सर्दियों में बेहद कठिनाई की वजह होते हैं. कई बार तो दशा इतने बिगड़ जाते हैं कि उनसे खून तक निकलने लगता है. स्वास्थ्य  आपके चेहरे की खूबसूरती के हिसाब से भी कटे-फटे होठ होना अच्छी बात नहीं है. इसकी प्रमुख वजहें होती हैं-

 

मौसम में बदलाव, खासतौर पर सर्दियों का आना
होठों पर बेहद बार जुबान फिराना
कुछ दवाएं जो स्किन को रूखा बनाती हैं
कोई इन्फेक्शन, इसमें होठों का किनारा फट जाता है
अल्कोहल सेवन की आदत भी वजह हो सकती है

होंठ फटने के लक्षण
आमतौर पर तो सूखे होठों का उपचार घरेलू नुस्खों या साधारण दवाईयों से हो जाता है. लेकिन अगर होठों का सूखापन कटने-फटने में तब्दील होने लगे तो स्कीन रोग विशेषज्ञ से तुरंत सम्पर्क साधना चाहिए. कटे-फटे होठों के लक्षण इस प्रकार हैं-

सूखापन
पपड़ियां निकलना
परतें बनना
घाव
सूजन
दरारें
खून निकलना

होंठ कटने-फटने की वजह
हमारे होठों में स्कीन की तरह तेलीय ग्रंथियां नहीं होतीं. इसका जाहिर सा मतलब है कि होंठ सूखने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. सर्दियों के मौसम जैसी आद्र्रता की कमी स्थिति को  बिगाड़ देती है. यही स्थिति भीषण गर्मी के दौरान भी बन सकती है. डिहाइड्रेशन या कुपोषण के शिकार लोगों को भी इस कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.