नागरिकता कानून : गृहमंत्री अमित शाह आज जबलपुर में करेंगे ऐसा काम, कहा यही से होगी ये शुरुवात

नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लेकर देश में की जगह पर हिंसा हुई। जिसके बाद सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुएभाजपा(BJP) एक देशव्यापी अभियान चलाया है।

 

इसी अभियान के तहत आज गृहमंत्री( Home minister)और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह(Amit shah) जबलपुर(Jabalpur) आ रहे हैं। यहां पर वो एक रैली को संबोधित करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह के आमगम की तैयारियां काफी हद तक पूरी हो गई है। वहीं अगर सुरक्षा की बात करें तो उनकी सुरक्षा के लिए 27 सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

वहां सभा स्थल पर किसी की भी बिना चैकिंग के प्रवेश वर्जित है। अमित शाह के इस कार्यक्रम से पहले पुलिस के आला अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर एक बैठक भी की। जिसमेंडीआईजी भगगवत सिंह चौहान, छिंदवाड़ा डीआईजी सुशांत स?सेना, एसपी अमित सिंह, कमांडेंट विनीत खन्ना, रेल एसपी सुनील जैन सहित उपस्थित थे।