लांच हुआ Renault Triber का नया अवतार , जानिए कीमत से लेकर फीचर

रेनो ट्राइबर को 4 ट्रिम RXE, RXL, RXT और RXZ में पेश किया गया है। जिसके इसके रेज टॉपिंग वैरिएंट RXZ की कीमत 7.65 लाख रुपये तय की गई है।

हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि ट्राइबर का बेस वैरिएंट RXE सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है वहीं अन्य तीनों वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों के साथ बेचा जाएगा। कंपनी ने नए मॉडल को पेश करने के साथ कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी कीमतें आउटगोइंग मॉडल के समान ही हैं।

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एमपीवी (MPV) ट्राइबर के नए अवतार को पेश कर दिया है। देश की सबसे सस्ती एमपीवी के रूप में प्रसिद्व इस कार के नए मॉडल की शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये तय की गई है।