लॉन्च हुई नयी Kwid, जाने क्या है खासियत

New 2021 Renault Kwid के लुक और फीचर्स की बात करें तो Climber वेरिएंट आपको डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। इसमें इलेक्ट्रिक ORVM और IRVM मिल जाते हैं। बाद बाकी इसके लुक और डिजाइन में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलता है।

नई रेनो क्विड में सेफ्टी फीचर्स का खास खयाल रखा गया है और अब नई रेनो क्विड के सारे वेरिएंट्स में आपको डुअल एयरबैग्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही रियर सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, ईबीडी समेत कई और जरूरी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें को इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर सीट आर्मरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई खास फीचर्स हैं।

2021 Renault Kwid के एंट्री लेवल 2021 Renault Kwid RXE 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.06 लाख रुपये और टॉप रेंज New 2021 Renault Kwid Climber 1.0L Easy-R (O) वेरिएंट की कीमत 5.51 लाख रुपये है।

इन दोनों के बीच कई नई रेनो क्विड के कई सारे वेरिएंट हैं, जिनमें RXL 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.36 लाख रुपये, RXT 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.66 लाख रुपये, RXL 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 4.53 लाख रुपये, RXL 1.0L AMT वेरिएंट की कीमत 4.93 लाख रुपये, RXT (O) 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 4.90 लाख रुपये, Climber (O) 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 5.11 लाख रुपये और RXT (O) 1.0L AMT वेरिएंट की कीमत 5.30 लाख रुपये है।

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault ने भारत में 10 साल पूरे होने के मौके पर अपनी पॉपुलर और किफायती हैचबैक कार Renault Kwid का नया अवतार पेश किया है।

कंपनी ने इसें New 2021 Renault Kwid के तौर पर उतारा है। कई कंफर्टेबल और सेफ्टी फीचर्स से लैस इस कार को कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें एंट्री लेवल New 2021 Renault Kwid RXE 0.8L वेरिएंट और टॉप रेंज New 2021 Renault Kwid Climber 1.0L Easy-R (O) वेरिएंट है।