भारत में लांच हुई सुजुकी जिक्सर 250, जानिए क्या है कीमत

नए कलर ऑप्शंस में लॉन्च सुजुकी जिक्सर नेक्ड सेगमेंट की कीम में 560 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और पर्ल मीरा रेड कलर ऑप्शन वाली नेक्ड सुजुकी जिक्सर अब 1,14,500 रुपये में बिकेगी।

 

वहीं, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और पर्ल मीरा रेड कलर ऑप्शन वाली सुजुकी जिक्सर एसएफ सेगमेंट की बाइक्स में 1,030 की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद उसकी कीमत अब 1,24,970 रुपये हो गई है।

अब जिक्सर एसएफ की कीमत जिक्सर मोटोजीपी वैरिएंट इतनी हो गई है। मेटालिक मैटल ब्लैक और मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू रंगों में उपलब्ध जिक्सर 250 की कीमत 1,65,44 रुपये है।

वहीं मेटालिक मैटल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और ट्रिटॉल ब्लू/सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध जिक्सर एसएफ 250 की कीमत 1,76,140 रुपये है। ये कीमतें दिल्ली स्थित एक्स शो रूम की हैं।

सुजुकी कंपनी ने 100 साल पूरे होने के मौके पर जिक्सर सीरीज की बाइक सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 को नए Triton Blue और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। वहीं सुजुकी जिक्सर 250 को Metallic Triton Blue कलर में लॉन्च किया गया है।

सुजुकी ने जिक्सर एसएफ और जिक्सर सेगमेंट को भी नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है और ये हैं Pearl Mira Red और Metallic Triton Blue। ये सभी बाइक्स अब नए कलर ऑप्शंस के साथ ही पहले से मौजूद कलर ऑप्शंस के साथ बिकेंगी।

सुजुकी ने जिक्सर सीरीज की इन बाइक्स के प्राइस में भी बढ़ोतरी की है। जिक्सर सीरीज की इन बाइक्स के ग्राफिक्स में भी बदलाव हुआ है, जिससे इनका लुक्स बेहतर हो गया है.

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है। कंपनियां आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के लिए अब हर हथकंडे अपना रही हैं। नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग कर मकसद कंपनियों का यही है कि किसी तरह आर्थिक पहिये को पटरी पर लाया जा सके।

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने गुरुवार एक अक्टूबर को अपनी पॉपुलर जिक्सर सीरीज की बाइक्स को नए और आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है और इनकी कीमतों में थोड़ा बदलाव किया है।