भारत में लांच हुआ Samsung Galaxy M32 , जाने दमदार फीचर

Samsung Galaxy M32 में चार रियर कैमरों के साथ एक बनावट वाला बैक पैनल और एक नोकदार डिस्प्ले है. यह स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा.

गैलेक्सी M32 में 6.4-इंच FHD + सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और इन्फिनिटी-यू कटआउट होगा. फोन की डिस्प्ले 800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आ सकती है.

इस स्मार्टफोन की बिक्री सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल आउटलेट पर शुरू होने की उम्मीद है. सैमसंग ने Amazon पेज लिस्टिंग के जरिए Galaxy M32 को लेकर कुछ जानकारी साझा की है.

Samsung Galaxy M32 launch date: सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपना एक नया फोन Galaxy M32 उतारने करने जा रहा है. यह फोन भारत में 21 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India ने Galaxy M32 के लिए एक स्पेशल पेज बनाया है जो इस फोन के आने की पुष्टि करता है.