भारत में लांच हुई हुंडई i20 N लाइन, जाने कीमत और फीचर

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एसएस किम ने कहा कि एन लाइन श्रृंखला यह सुनिश्चित करेगी कि स्पोर्टी तथा आनंद भरा ड्राइविंग अनुभव सभी को उपलब्ध हो।’’

किम ने कहा कि कंपनी इस श्रृंखला के तहत अगले कुछ साल के दौरान और मॉडल लाएगी। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि आई-20 की पहले से ही मोटरस्पोर्ट को लेकर मजबूत विरासत है, क्योंकि आई20 कूपे हुंदै के लिए वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप कार है।

हुंदै (Hyundai) मोटर इंडिया ने मंगलवार को आई20 एन (i20 N) लाइन को पेश किया। यह देश में प्रदर्शन केंद्रित एन लाइन उत्पाद सीरीज के तहत कंपनी का पहला मॉडल है। कंपनी का इरादा स्पोर्टी वाहन पसंद करने वाले अपने ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने का है।

कंपनी ने कहा कि इस कार का इंटीरियर और आंतरिक साजसज्जा में काफी बदलाव कर इसे स्पोर्टी स्टाइल दिया गया है। यह मोटरस्पोर्ट से प्रेरित है। इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।