भारत में लांच हुई Hero Maestro Edge 125, जानिए ये है कीमत

हीरो के इस स्कूटर 125cc इंजन दिया है। माएस्ट्रो एज 125 का फ्यूल इंजेक्टेड वेरियंट देश का पहला फ्यूल इंजेक्टेड स्कूटर है। इस वेरियंट में यह इंजन 7,000rpm पर 9.2hp का पावर और 5,000rpm पर 10.2Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, कार्ब्युरेटर वेरियंट में यह इंजन 6,750rpm पर 8.83hp का पावर और 5,000rpm पर 10.2Nm टॉर्क जनरेट करता है।

यह स्कूटर स्टैंडर्ड डिस्क वेरिएंट से 1,500 रुपये ज्यादा महंगा है।हीरो के इस स्कूटर की कीमत 72,950 रुपये है। यह इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस है। इस स्कूटर में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। स्कूटर के मकैनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Maestro Edge 125 स्कूटर का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ठीक त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च किया है.

जिससे इसकी ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके। हीरो ने भारतीय बाजार में Hero Maestro Edge 125 Stealth एडिशन को 72,950 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।