भारत में लांच हुई Bajaj Pulsar 180 , माइलेज जानकर खरीद लेंगे बाइक

बताते चलें कि साल 2019 में बंद कर दी गई थी. अब इसे दो साल बाद फिर लॉन्च किया गया है. इसमें 180एफ इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है. साथ ही डिजिटल पार्ट ऐनेलॉग यूनिट और छोटा एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है.

 

वहीं बात करें बाइक के इंजन की तो कपंनी ने इसका इंजन 178.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर बनाया है. जिसमें एयर-कूल्ड भी है साथ ही ये बीएस 6 मानकों पर भी खरा उतरता है.

बाइक का इंजन 8,500 आरपीएम पर 16.36 बीएचपी मजबूत और 6,500 आरपीएम पर 14.52 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी लैस किया है.

बजाज ऑटो ने बाइक के नए 2021 मॉडल के सामने के हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे वाले हिस्से में 5-वे अडजस्टेबल ट्विन नाइट्रॉक्स शॉक अबज़ॉर्वर्स लगाए है.

साथ ही आपको बता दें कि बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिमी है. और बाइक की सीट का 800 मिमी है. बाइक में इस बार 15 लीटर की पेट्रोल की टंकी लगाई गई है. जो 151 किग्रा की है. बाइक के अगले पहिए में 280 मिमी डिस्क और पिछले पहिए में 230 मिमी का डिस्क लगा है.

बजाज ऑटो ने बाइक को एकदम नए फीचर और लुक के साथ बाजारों में पेश किया है. बाइक के लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें नई हैडलाइट के अलावा ऑटो हैडलैंप ऑन, दो पायलट लैंप्स, नए डीकल्स, दो हिस्सों में सीट्स, नए अलॉय व्हील्स और नए इंन्फिनिटी एलईडी टेललाइट्स भी दी गई है.