भारत में लांच हुई BS6 Suzuki Gixxer, जानिए ये है कीमत

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने BS6 Gixxer BS6 Gixxer SF मोटरसाइकल्स को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था.

 

BS6 इंजन वाली सुजुकी जिक्सर जिक्सर SF दोनों ही मोटरसाइकल्स में 155cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है.

इस इंजन को अब BS6 नॉर्म्स पूरा करने के हिसाब से बनाया गया है. जिक्सर के BS4 इंजन में पहले से ही फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है.

अब इस इंजन को कंपनी की पेटेंटेड SEP टेक्नॉलजी दी गई है.बाइक के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने बाइक राइडर्स के लिए सौगात दी है.

राइडर्स अब स्टाइलिश बाइक का लुत्फ उठा पाएंगे. सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपनी पहली BS6 कंप्लायंट बाइक लॉन्च कर दी है.

सुजुकी ने BS6 Gixxer Gixxer SF मोटरसाइकल लॉन्च की है. BS6 इंजन वाली सुजुकी Gixxer बाइक की कीमत 1, 11,871 रुपये है.

जबकि Gixxer SF बाइक की कीमत 1, 21,871 रुपये है. Gixxer SF MotoGP एडिशन की कीमत 1,22,900 रुपये है. सुजुकी ने Access 125 को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था.