लांच हुआ ZTE Axon 20 5G, जानिए फीचर और कीमत

अगर कैमरे की बात करें, ZTE Axon 20 5G स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के रियर का प्राइमरी कैमरा 64 MP का होगा. वही सेकेंड्री कैमार 8MP का होगा, जबकि एक अन्य 2MP का कैमरा दिया गया है।

 

इसके अलावा एक अन्य 2MP का कैमरा मिलेगा। ZTE Axon 20 5G स्मार्टफोन 32MP सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए  Wi-Fi, ब्लूटूथ, 4G, जीपीएस, एनएफसी,  एक USB टाइम सी चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा।

फोन 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा।  ZTE Axon 20 5G स्मार्टफोन में 4,220mAh की बैटरी मिलेगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। अगर फोन के डायमेंशन की बात करें, तो 172.1×77.9×7.9mm है और फोन का वजन 198 ग्राम होगा।

ZTE Axon 20 5G स्मार्टफोन में 6.92 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,460 पिक्सल होगा।

फोन की डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 होगा, जबकि रिफ्रेश्ड रेट 90 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज होगा। फोन की डिस्प्ले में 10bits कलर और 100 फीसदी DCI-P3 कलर gamut को सपोर्ट करेगा।

फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765 SoC का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 8GB रैम 256GB स्टोरेज दिया गया है। वही MicroSD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

ZTE Axon 20 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,198 युआन करीब 23,500 रुपए में पेश किया गया है। वही Axon 20 5G का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 2,498 युआन करीब 26,700 रुपए में आएगा, जबकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,798 युआन करीब 30,000 रुपए होगी। फोन चार कलर ऑप्शन ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज और पर्पल में आएगा। फोन को ZTE Mall पर लिस्ट किया गया है।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने विश्व का पहला अंडर डिस्प्ले कैमरा फोन Axon 20 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। फोन में ट्रू फुल स्क्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

फोन 3 रैम और चार कलर ऑप्शन में आता है। इसके अलावा फोन के रियर में क्वॉड यानी चार कैमरों का सेटअप दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।