लांच हुई Rolls Royce Ghost कार, जानिए कीमत और फीचर

इस कार के फ्रंट में नए लेजर हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें सी-शेप वाले DRL दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें क्लाइमेट कंट्रोल संग माइक्रो एनवायरमेंटल प्यूरीफिकेशन सिस्टम प्रदान किया गया है। वहीं कार में Bose के 1,300 वॉट 18 स्पीकर प्रदान किए गए हैं।

 

इस कार में 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन प्रदान किया गया है, जो कि 571PS का पावर और 850Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। इंजन सभी व्हील्स को पावर भेजता है.

इससे Ghost को 4.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार प्राप्त करने में सहायता मिलती है। इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 250 km प्रति घंटे है।

बता दें कि इस कार में एलईडी लेजर हेडलाइट दिए गए हैं जिससे चालक सड़क में 600 मीटर तक की दूरी को आराम से देख सकता है। साथ ही इस हेडलाइट के ऊपर सी आकार की एलईडी डीआरएल प्रदान की जाती है। इस कार की लंबाई 89mm, चौड़ाई 30mm तथा ऊंचाई 21mm बढ़ गई है। कार में स्वयं से बंद होने और खुद से खुलने वाले दरवाजे दिए गए हैं।

अनेक धांसू फीचर्स संग आने वाली Rolls-Royce Ghost का दाम 6.95 करोड़ रुपए है। सेकेंड जेनरेशन Ghost सेडान में कई शानदार फीचर्स दिये गए हैं।

कंपनी रॉल्स-रॉयस ने अपनी सेकेंड जेनरेशन घोस्ट को लॉन्च किया है। इस सेडान कार को लगभग 11 साल पहले शोकेस किया गया था। वहीं हिंदुस्तान में यह सेडान कार 2021 से उपलब्ध होगी।