भारत में लांच हुआ iQOO 3 5G, जानिए ये है कीमत

इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.iQOO 3 में Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 865 दिया गया है.

 

इस स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी दी गई है. इसमें HDR 10+ का सपोर्ट भी दिया गया है. गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन को खास बनाया गया है और गेम सेंट्रिक इसमें कुछ फीचर्स भी दिए गए हैं.

अल्ट्रा गेमिंग मोड के साथ ऐज पर टच बटन्स भी दिए गए हैं जिसे कंपनी मॉन्स्टर टच बटन्स कह रही है. इसके अलावा 4D गेमिंग वाइब्रेशन और मल्टी टर्बो फीचर भी दिया गया है.

भारत में एक बार फिर से नए स्मार्टफोन iQOO 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये भारत में लॉन्च किया जाने वाला दूसरा 5G स्मार्टफोन है.

इससे पहले Realme ने 24 फरवरी को Realme X50 Pro 5G लॉन्च किया है. इसका एक 4G वेरिएंट भी पेश किया गय है.दिलचस्प बात ये है कि iQOO और Realme दोनों ही चीनी कंपनी BBK Electronics के अंतर्गत आती हैं.

iQOO 3 कीमत4G वेरिएंट – 8GB रैम और 128GB मेमोरी की कीमत 36,900 रुपये. 8GB रैम और 256GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है.5G वेरिएंट की कीमत 44,990 रुपये है.