भारत में लांच हुआ Honda Dio BS6 , जानिए ये है फीचर

डिओ बीएस-6 में अब फुल डिजिटल मीटर मिल रहा है, जो कि रियल-टाइम माइलेज, ऐवरेज माइलेज, डिस्टेंस टू एंप्टी (कितनी दूरी तक स्कूटर चलेगा), सर्विस कब होनी है जैसी कई जानकारियां देगा.

 

इसके साथ ही इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और पासिंग स्विच भी मिलेंगे. अगर स्कूटर का साइड-स्टैंड लगा है, तो उसका इंजन ऑन नहीं होगा, क्योंकि इसमें साइड-स्टैंड इंडिकेटर के साथ इंजन कट-ऑफ दिया गया है.

इसके अलावा डिओ में नए LED पोजिशन लैंप, DC LED हेडलैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल और नए लोगो जैसे एडिशनल फीचर्स भी मिलेंगे.

होंडा ने लॉन्च किया डिओ बीएस6 होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (Honda) ने एक्टिवा 6जी के बाद अब एक नया बीएस-6 स्कूटर लॉन्च किया है.

कंपनी ने अपने स्टाइलिश स्कूटर Dio को BS-6 के अपडेट के साथ उतारा है. नए डिओ में काफी फीचर्स हाल ही में लॉन्च हुए Activa 6G से लिए गए है.

हालांकि इसका स्टाइल एक्टिवा से बिलकुल अलग है. डिओ में आपको एक्टिवा 6जी के जैसे ACG स्टार्टर मोटर, अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस को मैनेज करने और फ्यूल-लिड को खोलने के लिए फंक्शनल स्विच दिए गए हैं.

इनकी मदद से आप सीट और फ्यूल टैंक को बाहर से ही खोल सकते हैं और आपको स्कूटर से उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.